सतना जिले का किया नाम रोशन
सतना/ अमरपाटन तहसील स्थित डोमा ग्राम निवासी राजबल मिश्र बड़े पुजारी जानकी महल ट्रस्ट अयोध्या के छोटे पुत्र ने विकलांगता को मात देते हुए विश्व की सबसे बड़ी चित्र प्रदर्शनी में फरवरी 2019 में प्रतिभागिता की,जिसका आयोजन मेवाड़ यूनिवर्सिटी में हुआ। जिसमें क्षीरेश मिश्र ने 1500 पेन्टिंग का समावेश किया।इस प्रतियोगिता में सामूहिक रूप से 13 बच्चों ने मिल कर 21000 पेंटिंग्स तैयार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन 13 बच्चों में क्षीरेश मिश्र,अनुपम कुमार, संदीप कुमार, पूजा मिश्रा,खुशबू मिश्रा, रानी मौर्या,दीप्ती दुबे वाणी शुक्ला, तक्षशिला तिवारी,वंदना पांडेय,दिनेश कुमार, गरिमारानी,शामिल थे। जिन्हें उत्तरप्रदेश की राज्यपाल महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा सम्मानित किया गया। इन प्रतिभागियों के नाम स्वर्णाक्षरों में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट के महेश योगी के नेतृत्व में दर्ज कराया। इस अवसर पर इस अनुपम उपलब्धी के लिए दिव्य ब्राह्मण एकता कल्याण समिति [भारत] के राष्ट्रीय संरक्षक पं.विजयलक्ष्मी गणेश उपाध्याय,संस्थापक चयन समिति अध्यक्ष पं.शरद द्विवेदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राघवकीर्ति गणेश,सरोज पालीवाल, दुर्गा तिवारी, राष्ट्रीय प्रभारी युवा मोर्चा पं.आकांक्षा विदुआ,हेमलता शर्मा राष्ट्रीय सलाहकार, प्रियंका पांडेय मीडिया प्रभारी मध्यप्रदेश, श्रीमती पुनीता भारद्वाज, संजय प्रेम जोशी, विजय प्रकाश तिवारी मध्यप्रदेश संरक्षक, श्रीमती जया तिवारी राष्ट्रीय संगठन सचिव, श्रीमती संगीता विदुआ, श्रीमती राधा शर्मा, श्रीमती सुषमा विदुआ, श्रीमती यामिनी गौतम, शीतल शर्मा, सीम मिश्रा, नीलम महेंद्र दुबे, डॉ तेजभान मिश्र, डॉ संजय पाण्डेय, पुरुषोत्तम पाण्डेय, दिव्यांश द्विवेदी, रुचि द्विवेदी,अंचल भार्गव जिलाध्यक्ष रायसेन, आकांक्षा भार्गव आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की ।
प्रतिभा